के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा आयोजित इस
फ्री ग्रैंड पिज्जा पार्टी आयोजन में के डब्ल्यू सृष्टी सहित आस पास के सभी
सोसाईटी के महिलाओं और बच्चोंसहित सभी निवासियों ने डोमिनोज के विभिन्न फ्लेवर्स
के पिज्जा का लुत्फ उठाया
·
“के डब्ल्यू दिल्ली-6” की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के साथ
ही इस आयोजन का उद्देश्य राजनगर एक्सटेंशन में फन एवं फूड को प्रश्रय देते हुए
आधुनिक माहौल में दिल्ली-एनसीआर के किसी भी अन्य बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन के
समतूल्य विश्वस्तरीय फूड कोर्ट का अनुभव प्रदान करना था।
अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप की राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित आकर्षक हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन “के डब्ल्यू दिल्ली-6” में के डब्ल्यू
ग्रुप द्वारा अनोखे फ्री ग्रैंड पिज्जा पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में के
डब्ल्यू सृष्टी सहित आस पास के सभी सोसाईटी के महिलाओं और बच्चोंसहित सभी
निवासियों ने डोमिनोज के विभिन्न फ्लेवर्स केपिज्जा का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर
बच्चों की उत्सुकता तो देखते ही बनती थी और उन्होंने बारी-बारी से अपने पसंदीदा
फ्लेवर्स के पिज्जा का ऑडर दिया और साथ ही डोमिनोज के ‘डो शो’का भी आनंद
लिया।
“के डब्ल्यू दिल्ली-6”की लोकप्रियता को
बढ़ावा देने के साथ ही इस आयोजन का उद्देश्य राजनगर एक्सटेंशन में फन एवं फूड को
प्रश्रय देते हुए आधुनिक माहौल में दिल्ली-एनसीआर के किसी भी अन्य बेहतरीन शॉपिंग
डेस्टिनेशन के समतूल्य विश्वस्तरीय फूड कोर्ट का अनुभव प्रदान करना था। गौरतलब है
कि के डब्ल्यू दिल्ली-6 में आयोजित इस भव्य पिज्जा पार्टी के आयोजन द्वारा के
डब्ल्यू ग्रुप ने इस बेहतरीन हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन के हाईपर मार्केट को प्रसिद्धि
के पटल पर फिर से रेखांकित किया है।
इस वृहत् आयोजन में अपने विचार व्यक्त करते हुए पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने कहा, “के डब्ल्यू दिल्ली-6 में हम इस तरह के आयोजनों द्वारा शॉपिंग एवं अन्य गतिविधियों के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करने का
प्रयास करते रहते हैं। हमें खुशी है कि हमने पूरे दिल्ली एनसीआर में राजनगर
एक्सटेंशन को रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल एवं रिटेल सभी पैमानों पर उत्कृष्ट डेस्टिनेशन
के तौर पर उभारने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है।”
के डब्ल्यू ग्रुप ने के डब्ल्यू दिल्ली-6 परियोजना के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में मॉडर्न रिटेल एवं हाई
स्ट्रीट शॉपिंग के अत्याधुनिक कंसेप्ट की शुरूआत की है। विभिन्न फीचरों
द्वारा समर्थित इस आकर्षक शॉपिंग डेस्टिनेशन में पुरानी दिल्ली केमशहूर बाजारों के तर्ज पर ग्राहकों को
आनंद एवं लग्जरी के साथ बेहतर शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। “के डब्ल्यू दिल्ली-6” में एक विशाल प्रवेश
द्वार एवं एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स जैसे 9डी/11डी थिएटर, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज, पुटिंग गोल्फ एवं
क्रिकेट सिमुलेटर जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाएं इस हाई स्ट्रीट शॉपिंग
डेस्टिनेशन की सम्मोहक भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं। के डब्ल्यू ग्रुप अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है।
No comments:
Post a Comment