Tuesday, January 28, 2020

के डब्ल्यू दिल्ली-6 में हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित आकर्षक हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन “के डब्ल्यू दिल्ली-6” में भव्य समारोह के बीच राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस का धूम-धाम से आयोजन किया गया। तिरंगे के रंगों से सराबोर के डब्ल्यू दिल्ली-6 में पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने विशाल तिरंगा झंडा फहराया जिसकी शान देखते ही बनती थी।   
अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप की राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित आकर्षक हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन “के डब्ल्यू दिल्ली-6” में गणतंत्र के शुभ अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों एवं बड़ों सहित के डब्ल्यू ग्रुप के कर्मचारियों एवं मैनेजमेंट ने भी शिरकत की। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूरे “के डब्ल्यू दिल्ली-6” को तिरंगे के रंगों में सजाया गया और उत्सव के दौरान खुशी के रंगों में सराबोर उपस्थित जनसमुदाय मिठाईयां बांटी गई और साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
इस अवसर पर पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने भारी जन समुदाय एवं विशिष्ट अतिथियों
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” तथा “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा” के उद्घोष के साथ हुआ। अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप इसी प्रकार से अपनी सोसाईटी में अपने ग्राहकों के साथ मिलकर नियमित रूप से सभी त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ बड़े पैमाने पर रंगा-रंग कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मनाता है। के डब्ल्यू ग्रुप दिल से अपने ग्राहकों की कद्र करता है और उनके सुख-दुख में हमेशा उनके साथ होने का एहसास दिलाने के लिए ही समय-समय पर कई तरह के कल्याणकारी आयोजन भी करता  रहता है और निवासियों के वेलफेयर के लिए किए गए अपने प्रयासों द्वारा रियल स्टेट सेक्टर में कई मिसाल प्रस्तुत कर चुका है।
गौरतलब है कि के डब्ल्यू ग्रुप ने के डब्ल्यू दिल्ली-6 परियोजना के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में मॉडर्न रिटेल एवं हाई स्ट्रीट शॉपिंग के अत्याधुनिक कंसेप्ट का आगाज किया है। के डब्ल्यू ग्रुप अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है और विभिन्न फीचरों द्वारा समर्थित इस आकर्षक शॉपिंग डेस्टिनेशन में पुरानी दिल्ली के मशहूर बाजारों के तर्ज पर ग्राहकों को आनंद एवं लग्जरी के साथ बेहतर शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। “के डब्ल्यू दिल्ली-6” में एक विशाल प्रवेश द्वार एवं एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स जैसे 9डी/11डी थिएटर, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज, पुटिंग गोल्फ एवं क्रिकेट सिमुलेटर जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाएं इस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन की सम्मोहक भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं।
की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में श्री जैन ने कहा, “राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं और इस पावन अवसर पर हमें अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी दिल से नमन करना चाहिए। इतना ही नहीं, हम सभी को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेना चाहिए जिससे देश की प्रगति सुनिश्चित हो सके। साथ ही सभी निवासियों को गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए चल रहे प्रयासों में अपना सहयोग देने का संकल्प भी लेना चाहिए।”

No comments:

Post a Comment