Friday, April 19, 2019



के डब्ल्यू दिल्ली-6 में हुआ पांच दिवसीय ‘रंग उत्सव’ मेले का हुआ भव्य आयोजन

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा अनिता शर्मा ने भारी जन समूह की उपस्थिति में किया राजनगर एक्सटेंशन स्थित के डब्ल्यू दिल्ली-6 में आयोजित रंग उत्सवमेले का उद्घाटन। सदाबहार रंगों से भरे इस अनोखे मेले में शहर की और भी कई जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत 

दिल्ली/एनसीआर,12 मार्च 2019: रंगों के इस मौसम में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप की राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित आकर्षक हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन के डब्ल्यू दिल्ली-6 में अनोखे पांच दिवसीय रंग उत्सवमेले का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन 8 मार्च विमेन्स डेके शुभअवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुश्री अनिता शर्मा ने भारी जन समूह की उपस्थिति में किया और इस अनोखे रंग उत्सवमेले का समापन 12 मार्च को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के साथ हुआ। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष रूप से एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया और प्रतियोगिता के द्वारा दिल्ली-6 क्वीन का चुनाव किया गया।
इस मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में राजस्थानी डांस, फैंसी ड्रेस कंपिटीशन, ड्राईंग कंपिटीशन, गोलगप्पे खाओ इनाम पाओ, खेलो रंग कृष्ण जी के संग (रासलीला), डांस कंपिटीशन, चिप्स खाओ (चुनमुन की पसंद) एवं कई अन्य प्रतियोगिताएं जैसे सिंगिंग कंपिटीशन, डांडिया डांस, टीन एज ग्रुप डांस और डीजे नाईट्स आयोजित की गई।
इस वृहत् आयोजन में अपने विचार व्यक्त करते हुए पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने कहा, उत्सव जीवन को नई ताजगी से भर देते हैं और खास तौर पर रंगों का यह त्योहार जीवन में नया उत्साह एवं उल्लास ले कर आता है। के डब्ल्यू दिल्ली-6 में रंग उत्सव के आयोजन के द्वारा हमने राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों को होली के शुभअवसर पर पारंपरिक तरीके से शॉपिंग एवं अन्य गतिविधियों के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करने और उनके जीवन में खुशियों के नए रंग भरने का प्रयास किया। हमें खुशी है कि अपनी तरह का अनोखा हमारा यह प्रयास पूरी तरह से सफल रहा है।     
खूबसूरत सजावट के बीच के डब्ल्यू दिल्ली-6 में आयोजित रंग उत्सव मेले में विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों के ढेरों स्टॉल लगाए गए और भारी संख्या में स्थानीय निवासी ने यहां अपने पूरे परिवार के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। गाजियाबाद में अपनी तरह का यह पहला इवेंट है जिसे होली से ठीक पहले आयोजित किया गया और यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक पूरी श्रृंखला का आयोजन कुछ इस प्रकार से किया गया कि यह रंग उत्सव पूरी तरह से आनंद उत्सव में तब्दील हो गया। स्थानीय महिलाएं और बच्चे ने भी यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सदाबहार रंगों से भरे इस अनोखे मेले में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।
के डब्ल्यू ग्रुप ने के डब्ल्यू दिल्ली-6 परियोजना के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में मॉडर्न रिटेल एवं हाई स्ट्रीट शॉपिंग के अत्याधुनिक कंसेप्ट की शुरूआत की है। विभिन्न फीचरों द्वारा समर्थित इस आकर्षक शॉपिंग डेस्टिनेशन में पुरानी दिल्ली केमशहूर बाजारों के तर्ज पर ग्राहकों को आनंद एवं लग्जरी के साथ बेहतर शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। के डब्ल्यू दिल्ली-6में एक विशाल प्रवेश द्वार एवं एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स जैसे 9डी/11डी थिएटर, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज, पुटिंग गोल्फ एवं क्रिकेट सिमुलेटर जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाएं इस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन की सम्मोहक भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं। के डब्ल्यू ग्रुप अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है।

No comments:

Post a Comment