Tuesday, October 23, 2018

KW Delhi-6 hosts Grand Finale of Mrs India International Style Icon 2018


के डब्ल्यू दिल्ली-6 में हुआ मिसेज इंडिया इंटरनेशनल स्टाईल आईकॉन 2018 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 

अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप की राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित आकर्षक हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन “के डब्ल्यू दिल्ली-6” में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल स्टाईल आईकॉन 2018 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन हुआ। नंदकृति वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला गाजियाबाद एवं जुड़वां 2 जैसी फिल्मों के जरिये अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मोनिका त्यागी विजयी घोषित हुयीं। 
इस अवसर पर मौजूद श्री पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने उपस्थित भारी जनसमूह के बीच सभी प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “नारी शक्ति के उत्थान का समर्थन करने वाली इस प्रतियोगिता ने भारतीय महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक नायाब पहचान दी है। मैं अभिनेत्री श्रीमति मोनिका त्यागी सहित सभी प्रतियोगियों को पूरे के डब्ल्यू ग्रुप की तरफ से  बधाई देता हूं।”   
साथ ही उन्होंने कहा, “इस प्रतियोगिता ने युवा महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान किया है और हमें गर्व है कि के डब्ल्यू दिल्ली-6 में हुए इस आयोजन के द्वारा हमें महिला सशक्तिकरण की दिशा में सहयोगी भूमिका निभाने का सुअवसर प्राप्त हुआ।” के डब्ल्यू दिल्ली-6 भी युवा सोच से प्रेरित है और इसके अनोखे फीचर्स भी युवाओं को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करते है। गौरतलब है कि के डब्ल्यू ग्रुप ने दिल्ली-6 परियोजना के द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में मॉडर्न रिटेल एवं हाई स्ट्रीट शॉपिंग के अत्याधुनिक कंसेप्ट का आगाज किया है। 
के डब्ल्यू ग्रुप अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है और  विभिन्न फीचरों द्वारा समर्थित इस आकर्षक शॉपिंग डेस्टिनेशन में पुरानी दिल्ली केमशहूर बाजारों के तर्ज पर ग्राहकों को आनंद एवं लग्जरी के साथ बेहतर शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। “के डब्ल्यू दिल्ली-6” में एक विशाल प्रवेश द्वार एवं एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स जैसे 9डी/11डी थिएटर, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज, पुटिंग गोल्फ एवं क्रिकेट सिमुलेटर जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाएं इस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन की सम्मोहक भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं। गौरतलब है कि यहां लगभग 500 शॉप्स (सुपर एरिया 200 से 2500 वर्ग फुट तक साईजों में) लांच किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में के डब्ल्यू ग्रुप ने अपनी विशाल एवं  लग्जूरियस रिहाईशी परियोजना के डब्ल्यू सृष्टि फेज-1 को डिलिवर कर दिया है और इसी परियोजना का दूसरा चरण भी पजेशन की ओर अग्रसर है। 

No comments:

Post a Comment