Wednesday, July 4, 2018

के डब्ल्यू ग्रुप ने किया “हरे कृष्णा उत्सव” का भव्य आयोजन


हरे कृष्णा उत्सवका भव्य आयोजन
के डब्ल्यू ग्रुप ने इस्कॉन गाजियाबाद के साथ मिलकर किया आयोजन
अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप ने अभी हाल ही में राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद  में लाच की गई अपनी आकर्षक हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन के डब्ल्यू दिल्ली-6में इस्कॉन गाजियाबाद के साथ मिलकर भव्य हरे कृष्णा उत्सवका आयोजन किया।
श्री पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने इस अवसर पर पत्र द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश में कहा, के डब्ल्यू ग्रुप के लिए प्रेरणास्रोत इस्कॉनद्वारा सामाजिक सद्भाव एवं समरसता के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। श्रीकृष्ण की भक्ति हमें कर्म करने और जीने की कला सिखाते है और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा प्रदान किया गए गीता के संदेश की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है जितनी कल थी। हमें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी के डब्ल्यू ग्रुप को इसी प्रकार से जन-कल्याण के लिए कार्य करने का अवसर मिलता रहेगा।
इस अवसर पर के डब्ल्यू ग्रुप के कर्मचारियों, प्रबंधन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही अपार जन समूह की उपस्थिति दर्ज की गई एवं कृष्ण भक्त श्रीमान सुन्दर गोपाल प्रभु के द्वारा इस आयोजन के दौरान जीवन जीने की कला पर चर्चा की गई। साथ ही इस्कॉन के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों पर दृष्टि डालते हुए यह योजना बनायी कि किस प्रकार भक्तों के साथ मिलकर के डब्ल्यू ग्रुप द्वारा समाज के हित के लिए किए जाने वाले कार्यों को गति प्रदान किया जा सकता है। इस उत्सव की शुरूआत कीर्तन से हुई और उसके बाद आस-पास के गांवों में इस मुहिम के प्रचार के बारे में विस्तार से विवेचना की गई। उसके बाद इस्कॉन के विभिन्न कार्यों जैसे फूड फॉर लाईफ, इसकॉन यूथ फोरम आदि के बारे में भी बताया गया। साथ ही इस आयोजन के दौरान दिव्य ट्रेन नामक नाटक का मंचन भी किया गया एवं पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में दीपदान समारोह का आयोजन किया गया। उसके पश्चात स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद भी वहां उपस्थित लोगों ने ग्रहण किया।
गिविंग बैक टू दी सोसाईटीकी भावना में अपने दृढ़ विश्वास के साथ के डब्ल्यू ग्रुप विभिन्न प्रकार के समाज कल्याण के कार्यक्रमों का इसी प्रकार समय-समय पर आयोजन करता रहता है। के डब्ल्यू ग्रुप गाजियाबाद के निवासियों के वेलफेयर के लिए किए गए अपने प्रयासों द्वारा रियल स्टेट सेक्टर में कई मिसाल प्रस्तुत कर चुका है। के डब्ल्यू ग्रुप अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है और  विभिन्न फीचरों द्वारा समर्थित इस आकर्षक शॉपिंग डेस्टिनेशन में पुरानी दिल्ली के मशहूर बाजारों के तर्ज पर ग्राहकों को आनंद एवं लग्जरी के साथ बेहतर शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। के डब्ल्यू दिल्ली-6में एक विशाल प्रवेश द्वार एवं एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स जैसे 9डी/11डी थिएटर, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज, पुटिंग गोल्फ एवं क्रिकेट सिमुलेटर जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाएं इस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन की सम्मोहक भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं।
******


No comments:

Post a Comment