Tuesday, May 29, 2018

हिंडन एलिवेटेड रोड खुलते ही राजनगर एक्सटेंशन के कामर्शियल प्रोपर्टी बाजार में आई तेजी

लंबे समय से प्रतीक्षित हिंडन एलिवेट्ड रोड के खुलते ही जहां एक तरफ दिल्ली एवं गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के प्रमुख रियल एस्टेट डेस्टिनेशन राजनगर एक्सटेंशन के कामर्शियल प्रोपर्टी बाजार में भी तेजी के आसार बन रहे हैं। राजनगर एक्सटेंशन के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर श्री पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने कहा, हिंडन एलेवेटेड रोड के खुलने का सकारात्मक असर यहां स्थित हमारी आकर्षक परियोजना हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन के डब्ल्यू दिल्ली-6” पर भी दिखना शुरू हो चुका है। पिछले कुछ ही दिनों में हमारी परियोजना में दुकानें बुक कराने वाले ग्राहकों की संख्या में 20% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। हमारे सेल्स ऑफिस में दिन-प्रतिदिन ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है और हमारी सेल्स टीम लगातार खरीदारों को बेस्ट डील प्रदान करने में जुटी हुई है। मैं टीम के डब्ल्यू ग्रुप को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं।

गौरतलब है कि हिंडन एलेवेटेड रोड दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक सीधी पहुंच प्रदान करता है और इसके द्वारा दिल्ली से राजनगर एक्सटेंशन तक अब कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकता है। श्री जैन ने कहा, एफोर्डेबल प्राइसिंग एवं दिल्ली-एनसीआर के सभी क्षेत्रों से बेहतरीन कनेक्टिविटी राजनगर एक्सटेंशन प्रोपर्टी मार्केट के दो प्रमुख यूएसपी हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दृष्टि से भी राजनगर एक्सटेंशन का नाम विश्वस्तरीय रियल एस्टेट डेस्टिनेशन में शुमार हो चुका है और अब हिंडन एलेवेटेड रोड ने इसे केवल राजधानी दिल्ली से सीधे तौर पर जोड़ दिया है बल्कि एनएच-24 तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए मेरठ तक स्मूथ कनेक्टिविटी प्रदान की है। हमें खुशी है कि पिछले कुछ ही दिनों मेंके डब्ल्यू दिल्ली-6” में कामर्शियल प्रोपर्टी खरीदने के लिए दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहरों जैसे मेरठ, मोदी नगर एवं मुराद नगर से भी ग्राहकों ने आना शुरू कर दिया है।

काफी समय से राजनगर एक्सटेंशन में एक बड़े शॉपिंग डेस्टिनेशन की कमी महसूस की जा रही थी। निश्चित रूप से के डब्ल्यू दिल्ली-6राजनगर एक्सटेंशन में एक बड़े अत्याधुनिक शॉपिंग हब के तौर उभरेगा। के डब्ल्यू दिल्ली-6पुरानी दिल्ली के मशहूर बाजारों के तर्ज पर एक लग्जूरियस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन है। के डब्ल्यू दिल्ली-6 में एक विशाल प्रवेश द्वार एवं एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स जैसे 9डी/11डी थिएटर, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज, पुटिंग गोल्फ एवं क्रिकेट सिमुलेटर जैसी अतर्राष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाएं इस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन की सम्मोहक भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं। यहां लगभग 500 शॉप्स (सुपर एरिया 200 से 2500 वर्ग फुट तक साईजों में) लांच किए गए हैं। के डब्ल्यू ग्रुप दिल्ली एन सी आर सहित पूरे देश में अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है।
*******

No comments:

Post a Comment