रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल एवं रिटेल रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से
विस्तार कर रहे अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप ने राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में एक अनोखे मोटिवेशनल वर्कशॉक का
आयोजन किया जिसमें कंपनी के 200 से भी अधिक वर्कर्स एवं मैनेजमेंट सम्मिलित हुए।
इस वर्कशॉप में शिरकत करते हुए पंकज
कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने कंपनी की स्थापना से आज तक के सफर
और इस दौरान हासिल सफलता के विभिन्न मुकामों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही
उन्होंने कंपनी की भावी विस्तार योजनाओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर श्रीमति सविता केसरवानी, चेयरपर्सन, के डब्ल्यू ग्रुप भी मौजूद रहीं और अपने प्रेरक संवाद
द्वारा उन्होंने वर्कर्स का मनोबल बढ़ाया।
गौरतलब है कि के
डब्ल्यू ग्रुप ने अपनी स्थापना के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में एक से बढ़कर एक
प्रोजेक्ट्स को लांच किया है और उन्हें सफलता पूर्वक डिलीवर किया है। इतना ही नहीं
कंपनी के सभी प्रोजेक्ट अपने आर्किटेक्चर, एवं लग्जरी सुख-सुविधाओं के लिए ख्याति
प्राप्त हैं। इस अवसर पर बोलते हुए जैन ने कहा, “के डब्ल्यू ग्रुप ने एक लंबा सफर तय किया है और रियल एस्टेट
सेक्टर में नए आयाम स्थापित किए हैं। हमारी रेजिडेंशियल रियल एस्टेट सेक्टर के साथ
ही रिटेल एवं कॉमर्शियल रियल एस्टेट में तेजी से विस्तार करने की योजना है। हमनें के डब्ल्यू दिल्ली-6 एवं के डब्ल्यू
ब्लू पर्ल परियोजनाओं के साथ ही इन सेगमेंट्स में अच्छी बढ़त दर्ज की है।”
उन्होंने कहा, “रियल एस्टेट सेक्टर में रेरा द्वारा
रेगुलेटरी इन्वायरमेंट के गठन एवं खरीदारों के लिए सही मूल्य में उनके मनमाफिक
एरिया एवं सुविधाओं के प्रोजेक्टों की बढ़ रही उपलब्धता का ही यह परिणाम है कि
मार्केट निरंतर सुधार की तरफ अग्रसर है और यह हमारी भविष्य की योजनाओं को साकार करने
में मदद करेगा। जल्द ही हम कई आकर्षक रियल एस्टेट प्रोज्क्ट्स लांच करने वाले हैं।”
साथ ही, उन्होंने इस अवसर पर
कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करते हुए कहा, “मैंने भी अपने जीवन में सफलता के लिए
कड़े प्रयास किये हैं और सकारात्मक सोच की बदौलत ही मैं आगे बढ़ पाया हूं। मेरा मानना है कि आप जो सोचते हैं वही
बनते हैं सकारात्मक परिणाम के लिए सकारात्मक सोच और अपने बनाए हुए योजनाओं पर
एक्शन बहुत जरूरी है और इन सबसे भी बढ़कर आपको अपने आप में आत्मविश्वास होना
चाहिए। अगर आप इन सभी का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे।”
के डब्ल्यू ग्रुप अपने वर्कर्स एवं विभिन्न परियोजनाओं के निवासियों के लिए
समय-समय पर कई तरह के कल्याणकारी आयोजन भी करता रहता है और वेलफेयर के लिए किए गए अपने प्रयासों
द्वारा रियल स्टेट सेक्टर में कई मिसाल प्रस्तुत कर चुका है। के डब्ल्यू ग्रुप दिल्ली एन सी आर सहित
पूरे देश में अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध
है। उल्लेखनीय है कि राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में के डब्ल्यू ग्रुप ने अपनी
विशाल एवं लग्जूरियस रिहाईशी परियोजना के
डब्ल्यू सृष्टि को डिलिवर कर दिया है। साथ ही, के डब्ल्यू
ग्रुप ने दो आकर्षक हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन्स “के डब्ल्यू ब्लू
पर्ल”, करोल बाग, दिल्ली एवं “के डब्ल्यू
दिल्ली-6”, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद पेश किए
हैं। इन परियोजनाओं के
लांच के साथ, के डब्ल्यू ग्रुप ने दिल्ली एनसीआर के कॉमर्शियल एवं रिटेल रियल एस्टेट
सेक्टर में अपनी अलग पहचान कायम की है। गौरतलब है कि के डब्ल्यू ग्रुप
ने के डब्ल्यू दिल्ली-6 परियोजना के द्वारा
राजनगर एक्सटेंशन में मॉडर्न रिटेल एवं हाई स्ट्रीट शॉपिंग के अत्याधुनिक कंसेप्ट
का आगाज किया है।
No comments:
Post a Comment