Thursday, November 28, 2019

“के डब्ल्यू दिल्ली-6” में रिलायंस समेत कई ब्रांडो ने दी दस्तक


राजनगर एक्सटेंशन के प्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन के डब्ल्यू दिल्ली-6 में रिलायंस, रेमंड, लुक्स, मोती महल,निरूलाज,वाओ!मोमो,कैफे कॉफी डे समेत कई बड़े ब्रांडों ने रिटेल स्पेस बुक कराया।
अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर के डब्ल्यू ग्रुप की राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद स्थित हाई स्ट्रीट लग्जूरियस शॉपिंग डेस्टिनेशन के डब्ल्यू दिल्ली-6” की बढ़ती लोकप्रियता के बीच देश-विदेश के कई जाने-माने रिटेल ब्रांडों ने रूचि दिखानी शुरू कर दी है। यहां रिलायंस, कैफे कॉफी डे, ममा मॉम समेत कई बड़े ब्रांडों ने अभी हाल ही में रिटेल स्पेस बुक कराया है और अन्य भी कई ब्रांड इस प्रसिद्ध शॉपिंग डेस्टिनेशन में स्टोर खोलने के लिए उत्साह प्रदर्शित कर रहे हैं।  
गौरतलब है कि के डब्ल्यू दिल्ली-6 अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय रिटेल एवं शॉपिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए व्यापक एंटरटेनमेंट जोन, फाईन डाईनिंग सहित आधुनिक स्ट्रीट शॉपिंग के लिए आवश्यक सभी सुख-सुविधाएं का एक ही जगह पर समायोजन प्रदर्शित करने वाला राजनगर एक्सटेंशन में एकमात्र हाई स्ट्रीट डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है।
श्री पंकज कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने कहा काफी समय से राजनगर एक्सटेंशन में एक बड़े शॉपिंग डेस्टिनेशन की कमी महसूस की जा रही थी। निश्चित रूप से के डब्ल्यू दिल्ली-6” राजनगर एक्सटेंशन में एक बड़े अत्याधुनिक शॉपिंग हब के तौर ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा। हमें खुशी है कि कई बड़े ब्रांडों ने यहां स्पेस बुक कराया है एवं कई और भी जाने-माने ब्राडों की यहां आने की संभावना है।
के डब्ल्यू दिल्ली-6” पुरानी दिल्ली के मशहूर बाजारों के तर्ज पर एक लग्जूरियस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन है। के डब्ल्यू दिल्ली-6” में एक विशाल प्रवेश द्वार एवं एक्सक्ल्यूसिव फीचर्स जैसे 9डी/11डी थिएटर, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज, पुटिंग गोल्फ एवं क्रिकेट सिमुलेटर जैसी अतर्राष्ट्रीय स्तर की सुख-सुविधाएं इस हाई स्ट्रीट शॉपिंग डेस्टिनेशन की सम्मोहक भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त हैं। यहां लगभग 500 शॉप्स (सुपर एरिया 200 से 2500 वर्ग फुट तक साईजों में) लांच किए गए हैं। के डब्ल्यू ग्रुप दिल्ली एन सी आर सहित पूरे देश में अपने हाई क्वालिटी कंस्ट्रक्शन एवं टाईमली डिलिवरी के लिए प्रसिद्ध है।

No comments:

Post a Comment